दूसरे दल छोड़ कर सपा में हुए शामिल
लखीमपुर-खीरी। रोहित तिवारी एवं मनीष तिवारी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव एवं एमएलसी शशांक यादव की उपस्थित में रवि तिवारी एड0 के साथ कई अधिवक्ता जिसमें विष्णु गोपाल सक्सेना (संयुक्त मंत्री अधिवक्ता संघ), अनुज अवस्थी, सुरेन्द्र कुमार गौड़, संतोष बंसवार, विनोद बाजपेयी, रूपराम वर्मा एड0, प्रेम नरायन सोनी एड0, कुलदीप कुमार सिंह, अब्दुल्ला आशिक अली, शमशुद्दीन कादरी, वकील अहमद, मोहम्मद तौफीक, मोहिसिन, शहाबुद्दीन, मो0 सफीक अंसारी ने समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की तथा उनकी नीतियो एवं विचार धारा से जुडकर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन लोगों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। समाजवादी पार्टी से जुडने वाले समस्त कार्यकताओं को उचित सम्मान मिलेगा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री डा0 आरए उस्मानी, जेड0ए0 उस्मानी, इसरार अहमद अध्यक्ष अधिवक्ता सभा,यदुवेन्द्र वर्मा पम्मू एड0, अमित वर्मा, अशफाक अंसारी, अजीम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़