महराजगंज
प्रेम प्रसंग चढ़ा परवान, प्रेमी युगल हुए एक दूजे के बने जीवनसाथी,साथ निभाने की खाई कसमे

महराजगंज,पनियरा:
पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पनियरा के रजौड़ा रोड पर स्थित रहशुगुरु मंदिर पर प्रेमी प्रेमिका ने गले में जयमाला डालकर एक दूसरे के हो गये ।
बताते चलें अखिलेश निषाद पुत्र शंकर निषाद निवासी ग्राम डिंगुरी थाना पनियरा और प्रियंका पुत्री विन्ध्याचल निवासी ग्राम बाघासाड थाना गीडा जनपद गोरखपुर के बीच दो बर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था कि आज दिन शुक्रवार को दोनों परिवार के अभिभावक और प्रेमी प्रेमिका के रजामंदी से गावँ समाज व परिवार के सामने ही मंदिर में शादी कर दी गयी साथ ही एक सुलहनामा हुआ है जिसपर लिखा गया है कि कल दिनांक पांच जून को कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज भी कर लेंगे । व आपस मे कोई कानूनी कार्यवाही न करने की रजामंदी भी की