कस्बे में सड़़क चौड़ीकरण को लेकर डी एम को सौपा गया ज्ञापन

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर विकास खण्ड के कस्बे के अंदर बन रहे आर सी सी रोड को लेकर आज डी एम महराजगंज उज्वल कुमार को एक ज्ञापन सौपा गया जिसमे कस्बे के.अंदर सड़क की चौड़ाई कम है इसी को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता का विषय बना हूआ है लोगों का कहना है कि कस्बे के अंदर सड़क की चौड़ाई कम है इसलिए यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जब कि सड़क की चौड़ाई 3.75 मी. है फिर भी जाम लग जा रहा है लक्ष्मीपुर कस्बे के रहने वाले एडवोकेट महेश कुमार मद्धेशिया व आम जनता का कहना है कि इस कस्बे मे सड़क की चौड़ाई कम से कम 5 मि. की चौड़ीरण हो जबकि सड़क की दूरी लगभग 700 मी. है और कस्बे के अंदर जाम लगने की स्थिति नहीं रहेगी तथा आमजनता व रहगिरों को चार पहिया वाहन लेकर आने जाने में समस्या भी नही होगी ।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सोनू वर्मा, मो.इस्माइल, शहजाद, संदिप कुमार, सद्दाम हुसेन,चंद्र प्रकाश मिस्र,मुरली मनोहर अग्रहरी तथा एडवोकेट महेश कुमार मद्धेशिया आदि लोगों ने मिलकर ज्ञापन सौपा

जयप्रकाश वर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज न्यूज़