पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकारों मे भारी रोष शासन के नाम सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन

उत्तर प्रदेश जनपद के प्रतापगढ़ के कटरा मेदनीगंज में टीवी चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की रविवार देर रात संदिग्ध अवस्था में मृत्यु पाया गया बताया जा रहा है कि घटना तब हुयी जब वह समाचार कवरेज करके लालगंज से बाइक से घर लौट रहे थे।बताते चलें कि उनके सिर पर हल्की चोट के निशान मिले हैं। खास
बात यह है कि एक दिन पहले ही उन्होंने आला पुलिस अधिकारियों को पत्र भेज कर अपनी जान को खतरा बताया था। इस घटनाक्रम के प्रकाश में आने पर प्रेस क्लब (रजि.) ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश शासन को एक ज्ञापन भेजकर पत्रकार की हत्या किये जाने का विरोध दर्ज कराया है। प्रेस क्लब (रजि.) के अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध कच्ची शराब के सेवन से लोगों की मौत हो रहीं हैं। अवैध जहरीली शराब के खिलाफ एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव प्रतापगढ़ में लगातार मुहिम छेड़े हुये थे। कहा कि एक दिन पहले ही पुलिस आलाधिकारियों को उन्होंने जानमाल का खतरा बताते हुये पत्र भेजा था। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी इस शासन में सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी पर क्या बीत रही होगी। उन्होंने कहा कि संदिग्धावस्था में पड़े मिले टीवी पत्रकार के शव के मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी आवश्यक है। प्रेस क्लब महामंत्री अंतिम जैन पारौल ने इस मामले में शासन से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही मृतक पत्रकार के आश्रित
परिवारजनों को उचित मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दिये जाने की मांग शासन से की। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू ने पत्रकार सुरक्षा कानून को प्रभावी तरीके से लागू किये जाने की मांग उठायी। उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत को समाचार पत्रों में प्रकाशित करने और टीवी चैनलों पर चलाने के बाद से ही पत्रकारों पर हमले या फिर उन्हें जान से मारने की कोशिश की जाती है, जिसमें शासन की जिम्मेवारी बनती है कि वह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को सुरक्षा मुहैया कराये। इस दौरान संरक्षक मंडल से सुरेन्द्र
नारायण शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा, संतोष शर्मा के साथ प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन पारौल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू,कोषाध्यक्ष रमेश रैकवार, पूर्व महामंत्री मो.नसीम, एबीपी गंगा पत्रकार शैलेन्द्र जैन 56, अजित भारती, दिनेश संज्ञा, राकेश शुक्ला, संजीव बजाज, विनीत चतुर्वेदी, राहुल जैन नवभारत, नीरज, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, दीपक सोनी, अमित जैन मोनू, अमित सोनी, कृष्ण बिहारी उपाध्याय, संजीव नामदेव, रवि चुनगी, अभय श्रीमाली, अविनाश त्रिपाठी, अजय बरया, बृजेश पंथ, अनूप मोदी, शैलेष गौतम, पूजा कश्यप, वीरेन्द्र पुरोहित, सुनील जैन, शैलेष जैन पिन्टू, अमित संज्ञा, रविशंकर सेन, विकास त्रिपाठी,आदि लोगों ने मिलकर ज्ञापन सौपा
जयप्रकाश वर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज/ महराजगंज पब्लिक न्यूज़