नौतनवा पुलिस ने सोलर पैनल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
नौतनवा पुलिस दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी का दो सोलर पैनल भी बरामद हुआ है पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है आपको बता दें कि बीते बुधवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के चकदहा टोला मगर गूगली मछली पालन करने वाले जनपद संत कबीर नगर थाना खलीलाबाद निवासी सुजीत निषाद ने पुलिस को एक तहरीर दी थी जिसमें बताया था कि तालाब मैं मछली पालन के लिए लगाया गया उसका सोलर पैनल 29 जून की रात को चोरी हो गया था काफी खोजबीन करने पर 16 पैनल गांव के ही एक घर में छिपा कर रखा हुआ मिला पुलिस ने सुजीत के तहरीर पर कुरशीद 26 वर्ष व अकरम भाई वर्ष के के खिलाफ धारा 379/ 411 के तहत चोरी का मुकदमा दर्ज कर सोलर पैनल की तलाश शुरू कर दी थी उक्त घटनाक्रम के संबंध में नौतनवा प्रभारी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि आज सुबह 7:00 बजे चोरी के आरोपी कुरशीद एवं अकरम निवासी चकदह टोला आजाद नगर थाना नौतनवा को ग्राम शाहपुर पुल से हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी का दो सोलर पैनल बरामद कर लिया है साथ ही दोनों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है