नवविवाहिता पत्नी ने सास ससुर देवर व पति पर मारने पिटने का लगाया आरोप

जहां एक तरफ सरकार का नारा है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
लेकिन दहेज़ के लोभियों ने बेटियों को किस लिए प्रताड़ना दे रहे हैं
आइए हम आप को बताते हैं पूरा मामला
महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डिंगुरी टोला सीतलपुर निवासी नेहा पुत्री सुबास चन्द्र ने पनियरा थाने में तहरीर दिया है कि दो माह पूर्व मेरी शादी रविन्द्र कुमार पुत्र रामजी निवासी पनियरा नगर पंचायत के खास टोला हरिजन बस्ती के साथ हुआ है।
मेरे पिता ने यथा संभव दहेज भी दिया है लेकिन दिनांक 18 जून को मेरे पति रविन्द्र कुमार, देवर शशि कपूर, सास श्रीमती व ससूर रामजी ने मुझे कीचन में बंद करके मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दिये।
इन लोगों का कहना है कि जब तक तुम एक लाख रुपये, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन नहीं लाओगी तो तुमको घर में रहने नहीं दिया जायेगा ।
जयप्रकाशवर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज न्यूज़