लखीमपुर खीरी
निघासन पुलिस ने 2 हफ्ते पहले हत्याकांड का किया खुलासा

जिला लखीमपुर खीरी
निघासन पुलिस ने दो हफ्ते पूर्व हुई हत्या का खुलासा करते हुए मृतिका के सौतेले बेटे व उसके दो अन्य साथियों को पकड़ कर जेल भेज दिया , जमीन को लेकर सौतेले बेटे ने की थी अपनी मां की हत्या ,भगैय्याचाट में हुई थी चंद्रावती की हत्या.. आपको बताते चलें की मामले को लेकर निघासन पुलिस टीम ने की तहरीर जिससे पता चला है कि जमीन के विवाद के होने से सौतेली मां को बेटे ने मौत के घाट उतार दिया
मोहम्मद आरिफ
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़