नोडल अधिकारी ने किया निःशुल्क कोरोना जांच शिविर का निरीक्षण।

-डीएम एसपी सहित आला अधिकारी रहे मौजूद
-कोरोना पीड़िता के घर जाकर स्वयं दिया कोरोना दवा
दैनिक महराजगंज न्यूज़
ठूठीबारी/महराजगंज- देश मे बढ़ती महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ठूठीबारी शांतिनगर में स्थित रैन बसेरा में आज निःशुल्क कोरोना जांच शिविर के दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर जिले के नामित स्वास्थ्य नोडल अधिकारी राजन शुक्ला अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन विभाग उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार व एसपी प्रदीप गुप्ता ने कोरोना टेस्टिंग एवं किट वितरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जांचशिविर में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मियों सहित आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्रियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
नोडल अधिकारी राजन शुक्ला ने आशा बहनों को निर्देश दिया कि सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाए। कोरोना का लक्षण पाए जाने पर कोरोना किट का वितरण भी किया जाए। इस दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीज के घर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली व स्वयं दवा का वितरण भी किया,साथ ही निर्देश दिया कि पॉजिटिव रोगी आइसोलेट रहें और किसी के संपर्क में न आएं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से परीक्षण करते रहे।
इस दौरान एसडीएम रामसजीवन मौर्य,सीओ धीरेंद्र कुमार उपाध्याय, कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार शुक्ला,एडीओ पंचायत स्वामीनाथ,ग्राम प्रधान अजय कुमार सहित स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य कर्मी मौजूद रहे।