एडवोकेट कौंसिल ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष का मनोनयन

एडवोकेट कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव प्रज्ञा नंद शुक्ल ( अधिवक्ता उच्च न्यायालय)
के प्रस्ताव पर कौंसिल के एडवाइजरी कमेटी द्वारा पुंडरीक मिश्रा एडवोकेट जिला एवं सत्र न्यायालय कुशीनगर को जिलाध्यक्ष कुशीनगर मनोनित किया गया।
ज्ञात हो कि पूर्व में जिलाध्यक्ष मनोनित किए गए श्री अविनाश तिवारी का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो जाने के कारण यह पद पिछले 4 माह से रिक्त था। पुंडरीक मिश्रा ने अपने मनोनयन पर कहा की मैं कौंसिल के प्रति सदैव निष्ठा और ईमानदारी बरतूंगा और अधिवक्ता हित के लिए आवश्यक कार्य करने में पीछे नहीं हटूंगा।
इस अवसर पर बातचीत में श्री शुक्ला ने बताया की एडवोकेट पुंडरीक एक जुझारू युवा अधिवक्ता हैं उनके ऊर्जा और योग्यता से जनपद में कौंसिल को और मजबूती मिलेगी।
शीघ्र ही जिला की संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन संपन्न करा लिया जाएगा।
पुंडरीक मिश्रा के मनोनयन पर जनपद के अधिवक्ता रमेश मणि त्रिपाठी, राकेश पांडेय, संदीप यादव, नागेंद्र गौतम, पूर्व मंत्री सिविल बार कुशीनगर लक्ष्मण पाठक, दीपक मिश्रा, बृजेश उपाध्याय, संजय मिश्रा, प्रवीन दुबे,विपिन ओझा, अखिलेश पांडेय, मोहन कुशवाहा, मिन्हाज आलम, अमित यादव आदि
ने खुशी जाहिर किया और उन्हें बधाई व शुभकामना दिया।
संवाददाता
देवेश कुमार मिश्र