बेसिक हेल्थ वर्कस एवं प्रर्यवेक्षक संघ एसोसिएशन मंत्री के नेतृत्व में सीएचसी फरेंदा में अधिकारियों व कर्मचारियों ने शासनादेश की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन किया

दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (बनकटी) फरेन्दा बेसिक हेल्थ वर्कस एवं प्रर्यवेक्षक संघ एसोसिएशन के जनपद मंत्री रामसरन गुप्ता के नेतृत्व में सीएचसी फरेंदा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शासनादेश की प्रतियां जलाकर जताया विरोध प्रदर्शन आपको बता दें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (बनकटी) फरेंदा के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों ने 25% प्रोत्साहन धनराशि 3 % कर्मचारियों को देने के लिए शासनादेश सरकार ने जारी किया था जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के समस्त संवर्ग के द्वारा इस शासनादेश का विरोध किया गया और यह बताया गया स्वास्थ्य विभाग के समस्त संवर्ग के कर्मचारीअधिकारी इसको कोविड-19महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालते हुए सेवा दे रहे हैं सरकार की अनदेखी को देखते हुए प्रांतीय पदाधिकारियों के द्वारा 25 मई से काला पट्टी बांधकर और शासन के आदेश की प्रति जलाते हुए कोरोना महामारी में कार्य करेंगे बेसिक हेल्थ वर्कस एवं प्रर्यवेक्षक संघ एसोसिएशन जनपद मंत्री रामसरन गुप्ता ने बताया कि आज हम सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा के कर्मचारियों व अधिकारियों ने मांग किया यदि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो आज हम शासन आदेश की प्रति जला कर काला फीता बांध रहे हैं यदि हमारी बात नहीं मानी गई तो हम वृहद रूप से आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी इस अवसर पर उन लोगो ने जय संघ जय भारत का नारा भी लगाया इस आंदोलन में बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ एके पांडे, डॉक्टर एसपी वर्मा, डॉ प्रदीप यादव, डॉ विशाल चतुर्वेदी, डॉ अनिरुद्ध पांडे, बृजेश कुमार मल्ल, रामशरण गुप्ता, बबीता शर्मा, दिनेश वर्मा, जैतून निशा, लालजी त्रिपाठी, सीमा गौतम, किरण सिंह, राजेंद्र यादव, भानुमति सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।