महराजगंज
बरवाराजा में ढैचा व धान की प्रदर्शनी का जायजा लेते अधिकारी

दैनिक महाराजगंज न्यूज/महाराजगंज पब्लिक न्यूज
महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के चयनित ग्राम पंचायत- बरवांराजा व पकड़ियार बुजुर्ग में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (दलहन) योजनान्तर्गत 50 हे0 क्षेत्रफल में फसल पद्धति आधारित ढैंचा ,धान प्रदर्शन हेतु चयनित प्लाट में कृषक श्री रमेश शर्मा, रघुपति पाठक के खेतों में ढैंचा की पलटाई कराते व धान की रोपाई कराते राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जनपद सलाहकार श्री ताहिर अली व तकनीकी सहायक श्री मोहन प्रसाद व प्रदर्शन प्रभारी श्री सन्तराज यादव ए0 टी0 एम0, सहयोगी कृषक श्री केश्वर चौधरी व उपस्थित ग्रामीण लाभार्थी कृषक श्री रामभवन पटेल, श्री राजमंगल पाण्डेय, अजय वर्मा आदि।
रिपोर्ट:मनीष कुमार यादव