निवर्तमान डीएम ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिया धन्यवाद

पूरे कार्यकाल के दौरान अधिकारी कर्मचारियों ने दिया बेहतर सहयोग : शैलेंद्र कुमार सिंह
लखीमपुर खीरी 04 जून 2021। निवर्तमान जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्थानांतरण की खबर आते ही शुक्रवार की सुबह कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन में स्थापित विभिन्न कार्यालयों में जाकर कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को गत 03 वर्षों में बेहतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
डीएम ने कहा कि आज उनके कार्यकाल का इस जिले में जिला अधिकारी के रूप में अंतिम दिन है। विगत 3.5 वर्षों में जिले के अधिकारी कर्मचारियों ने उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में बेहतर सहयोग एवं समन्वय से खीरी में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किए। बताते चलें डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह अपने पूरे कार्यकाल में अपनी सरल, सौम्य व विलक्षण व्यक्तित्व के लिए पूरे जिले में लोकप्रिय रहे।
विकास भवन में डीएम के पहुंचने पर सीडीओ अरविंद सिंह, परियोजना निदेशक रामकृपाल चौधरी जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए एवं माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। सभी अधिकारी कर्मचारियों ने निवर्तमान जिलाधिकारी के कार्यकाल की ना केवल प्रशंसा की बल्कि उन्हें अपने जीवन का सबसे बेहतर अधिकारी बताया।
बताते चलें कि डीएम के स्थानांतरण की खबर आते ही पूरे जिले में मायूसी छा गई। जनप्रतिनिधियों, आम जनमानस, अधिकारी कर्मचारी ना केवल दुखी हो गए|
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़