पलिया के समाजसेवी व युवा बीजेपी नेता रवि गुप्ता पहुँचे विद्युत कटौती को लेकर हाइडिल|

लखीमपुर खीरी
आपको बताते चले कि पलिया कला नगर क्षेत्र में भीषण गर्मी के बीच अघोषित विद्युत कटौती से परेशान आम जनमानस को विद्युत कटौती से भीषण गर्मी में हो रही परेशानी को लेकर समाजसेवी रवि गुप्ता पहुंचे हाइडिल
एक्सईएन व जेई ने दिया जल्द ही समस्या का निराकरण करने का आश्वासन भीरा रोड पर हो रही लाइन शिफ्टिंग के कारण आ रही विद्युत कटौती की समस्या रवि गुप्ता को एक्सईएन व जेई ने लाइन शिफ्टिंग का समय परिवर्तित कर भरी दुपहरी मैं कटौती रोकने की कही बात भीरा रोड पर लाइन शिफ्टिंग के कारण भीषण गर्मी में हो रही कटौती साथ ही पुराने जर्जर तारों को शीघ्र ही बदलने की मांग भी रखी रवि गुप्ता ने उम्मीद है पलिया तहसील के विद्युत विभाग के 2 सबसे बड़े अधिकारियों से वार्ता होने के बाद जो आश्वासन मिला है शीघ्र ही पलिया नगर व क्षेत्र वासियों को विद्युत समस्या से मिलेगा छुटकारा |
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़