पुलिस द्वारा 08 लाख रुपए कीमत की हरियाणा मार्का फैक्ट्री निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद 01 अभियुक्त गिरफ्तार |

मोहम्मदी खीरी
पुलिस अधीक्षक खीरी श्री विजय दुल के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अवैध शराब के निर्माण बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मैं आज दिनांक 28/062021 को थाना मोहम्मदी पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सुंदरपुर जंगल तिराहा से ट्रैक्टर ट्राली में छुपाकर ले जायी जा रही लगभग 08 लाख रुपए कीमत की हरियाणा मार्का फैक्ट्री निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद करके 01 नफर अभियुक्त सुबराती पुत्र बाकीबुल्ला को गिरफ्तार किया गया है | उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में भारतीय दंड संहिता व आबकारी अधिनियम के सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कारवाही की जा रही है | पूछताछ में अभियुक्त सुबराती से उसके अन्य साथियों एवं प्रकरण में Forward और Backward Linkages के संबंध में लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई है जिस पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है |
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- सुबराती पुत्र बाकी बुल्ला निवासी मूड़ा निजाम थाना मोहम्मदी जनपद खीरी
बरामदगी का विवरण
- 88 पेटी एवं 08 बोतल: कुल 560 बोतल, 768 अदधा 366, पौवा हरियाणा मार्का फैक्ट्री निर्मित अंग्रेजी शराब
- एक अदद ट्रैक्टर ट्राली गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1.उ0 नि0 प्रभात कुमार थाना मोहम्मदी
2.उ0 नि0 हर्षित कुमार थाना मोहम्मदी - आबकारी निरीक्षक रुद्रकांत मिश्रा
4.हे0 का0 प्रभाष चंद्र थाना मोहम्मदी - का0 ओमवीर थाना मोहम्मदी
6.का0 संजीव यादव थाना मोहम्मदी
7.का0 राघवेंद्र कुमार थाना मोहम्मदी
8.का0 मनदीप कुमार थाना मोहम्मदी - प्रधान आबकारी आरक्षी अयाजुद्दीन
- आबकारी आरक्षी नीरज पांडे मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़