विश्व पर्यावरण दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक ने किया वृक्षारोपण

दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर’गुरुजी’ की पुण्यतिथि एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक शाश्वत द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान जिला प्रचारक श्री शाश्वत ने द्वितीय सरसंघचालक श्री गुरुजी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि द्वितीय सरसंघचालक श्री गुरुजी द्वारा कहे गए एक-एक शब्द न केवल भारत के तत्वचिन्तन,संस्कृति एवं परम्परा का परिचय कराते हैं अपितु उनके निःश्वास और उच्छवास में बसने वाली भारत माँ का साकार साक्षात्कार कराते हैं, बीसवीं सदी में जिनके अभिनव प्रयत्नों ने हिन्दुत्व के सर्वांगीण उन्नयन का मार्ग प्रशस्त किया, जिनके प्रयत्नों से न केवल हिन्दू समाज अपितु आध्यात्मिक परम्पराओं का भी एक साथ आना संभव हुआ।
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख अंशुमान पांडेय एवं श्रीराम शाही भी मौजूद रहे।