दैनिक महराजगंज न्यूज़ का समीक्षा बैठक सम्पन्न

महराजगंज:-
दैनिक महराजगंज न्यूज़ का आज नारायण वाटिका में समीक्षा बैठक रखा गया था जिसमे सम्पादक अभिषेक त्रिपाठी जी के द्वारा सभी सम्वाददाता को रिपोर्टिंग करने के खास टिप्स बताये गए और सभी को यह निर्देश दिया गया की अपने – अपने क्षेत्र के सभी खबरों को प्राथमिकता दे और सटीक खबरे लिखे ताकि पाठको को क्षेत्र की सभी खबरों से रूबरू कराया जा सके । साथ ही उन्हें बताया गया कि ऐसे परिवार जिनकी आवाज प्रशाशन तक नही पहुंच पाती ऐसे जरूरतमंद की आवाज बन कर कार्य करे।

इस मौके पर उपसम्पादक दिनेश रौनियार जी,सह सम्पादक शुभम मोदनवाल जी,प्रदेश प्रभारी डॉ. जावेद अख्तर जी,महराजगंज जिला प्रभारी अंशुमान द्विवेदी जी,प्रदेश विज्ञापन प्रभारी वेद प्रकाश दुबे जी, ब्लॉक प्रभारी जय प्रकाश वर्मा जी, मनीष यादव,शिवाकांत त्रिपाठी,भानु प्रताप पांडेय,अमजद अली,नरसिंह उपाध्याय जी ,नवीन पांडेय जी,सन्नी दुबे जी,विमलेश कुमार नायक जी,पवन पांडेय जी व कुशीनगर के हाटा तहसील प्रभारी मंगलेश कुमार यादव जी आदि सम्वाददाता व प्रभारी मौजूद रहे ।