प्रधानमंत्री आवास योजना में जनपद पंचायत मजगामा की 40 ग्राम पंचायतों की समीक्षा

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा आज दिनांक 29 जून 2021 को जनपद पंचायत के 40 ग्रामपंचायतों जिनकी प्रगति निम्न होने से जनपद सभाकक्ष मझगवां में दोपहर 1:30 बजे से ली गई बैठक में जनपद के प्रभारी सीगओ अशोक तिवारी सहायक यंत्री ,उपयंत्री ,पीसीओ, एडीइओ एवं ग्राम पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक उपस्थित थे सीईओ जिला पंचायत द्वारा कम प्रगतिवादी ग्राम पंचायतों की समीक्षा में पाया कि गत वर्षों के अपूर्ण आवासों की संख्या अधिक होने पर पूरे जिले में समस्त पीसीओ एवं एडीइओ को नोडल अधिकारी के रूप में अपने अपने क्षेत्रों में पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे एवं कार्य में रुचि ना लेने वाली पंचायतों का प्रतिवेदन देंगे साथ ही सभी उपयंत्री भी डोर टू डोर जाकर हितग्राहियों के आवास की मॉनिटरिंग एवं समय पर निर्माण की समझाइश देंगे
जिला पंचायत द्वारा निर्देश दिए गए कि अधिकांश देखने में आ रहा है कि नए आवास स्वीकृत के पश्चात 1 सप्ताह में प्रथम किस्त जारी हो जाना चाहिए अधिकांश पंचायतों में विलंब से राशि की जारी की जा रही है ऐसी पंचायतों के रोजगार सहायक के ऊपर अनावश्यक विलंब से कार्य करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी
सभी कर्मचारी अपनी आदतों में सुधार लाएं ग्राम पंचायत कलवलिया सचिव की उपलब्धि प्रतिशत मात्र 16% पाए जाने पर उसे सात दिवस का समय जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिया गया अन्यथा उसके ऊपर जनपद सीइओ को कार्यवाही प्रस्तावित किए जाने के निर्देश दिए साथ ही पी सी ओ / ए डी ई ओ अपने भ्रमण का प्रतिवेदन बनवाकर जनपद में जमा करेंगे
सीइओ द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों की समीक्षा की गई
सीएम हेल्पलाइन – सीईओ जिला पंचायत द्वारा सभी मैदानी अमले को निर्देश दिए कि अपने पास क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जनपद से सीएम हेल्पलाइन की प्राप्त शिकायतों की सूची अनिवार्य रूप से रखें एवं प्रत्येक शिकायतकर्ता से स्वत: मिलकर शिकायतों को समाप्त करवाएंगे
मुकेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सतना