मनरेगा में कम्युनिटी वर्क एवं सीटीआर के कार्यों की समीक्षा

आज दिनांक 23 जून 2021 को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेंद्र नारायण द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के समस्त सहायक यंत्रीयों , समस्त एपीओ एवं मैहर जनपद के समस्त उपयंत्रीयों को मनरेगा कार्यो की समीक्षा शाम 4 बजे से बैठक प्रारंभ की जो शाम 7 बजे तक चली बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री अश्वनी जायसवाल भी उपस्थित थे
उपयंत्रीवार मनरेगा समीक्षा – सीईओ जिला पंचायत द्वारा मैहर के समस्त उपयंत्रीयों की मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में मुख्य फोकस सीटीआर के कार्यों पर किया गया कि यह कार्य अधिक संख्या में किए जा सकते हैं एवं कार्य की समय सीमा भी कम है इसी प्रकार बड़े कार्यो कम्युनिटी कार्यो की भी समीक्षा की गई
जिसमें सतना जिला बॉटम में – मैहर जनपद के उपयंत्री शयों को छोड़कर शेष उपयंत्रीओं की प्रगति कम पाए जाने पर सीइओ द्वारा स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए ऐसे उपयंत्रीयों की तीन-तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए उपयंत्री अनिल पांडे को मुख्य फोकस करते हुए कि ७ दिन में प्रगति ना आई तो मैं कार्यवाही करूंगा क्योंकि प्रत्येक सप्ताह वीसी में मुझको जवाब देना पड़ता है अतः जिस उपयंत्री की प्रगति कम होगी उसको भी मनरेगा के वीसी में बुलाया जाएगा जहां पर कोई बहाना नहीं सुना जाएगा और उसके ऊपर सीधे कार्यवाही की जाएगी जिस पंचायत में सचिव /जीआरएस कार्य नहीं करते या उनके ना होने से कार्य प्रभावित हो रहा है ऐसी सूचना मुझको तत्काल बताई जाए और ऐसे कर्मचारियों की पेशी जिला पंचायत में कल से प्रारंभ हो जाएगी इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास में भी सभी उपयंत्री अपना कार्य समय पर निष्पादन करें प्रत्येक पंचायत में १५वें वित्त आयोग से अधिक से अधिक कार्य शुरू कराएंगे
सीएम हेल्पलाइन – प्रत्येक उपयंत्रीयों के पास उनके कार्य क्षेत्र से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की सूची अनिवार्य रूप से चलेगी एवं प्रत्येक शिकायत को समाप्त एवं निराकरण कराने का कार्य करेंगे सभी एपीओ द्वारा आज रात्रि में ही कम्युनिटी वर्क एवं सीटीआर के कार्यों का मस्टररोल जारी अनिवार्य रूप से करेंगे
नरेगा से शासकीय विद्यालयों की बाउंड्री वाल एवं एप्रोच सड़कों की जानकारी कल ही जिला पंचायत दें
मुकेश श्रीवास्तव सतना