सदर विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघली पर 5 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर अपनी निधि से उपलब्ध कराया
कोविड 19 की महामारी से विश्व जूझ रहा है ,दूसरी लहर ने झकझोर कर रख दिया। न जाने कितने लोगों को इस महामारी ने अपना ग्रास बनाया ऐसे में सेवा ही संकल्प भाजपा के संकल्प के नारे के तहत घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 5 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर अपनी निधि से उपलब्ध कराया है ।
अपने विधान सभा मे 17 कंसंट्रेटर मैने दिया जिससे क्षेत्र के लोगो को कोई असुविधा न हो। गरीब परिवार के लोगो को कही इलाज के लिए भटकना न पड़े इस लिए घुघली व आस पास के लोगो को बेहतर सुविधा मिल सके। उक्त बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 5 कंसंट्रेटर सौंपने के उपरांत कही।
उन्होंने कहाकि कोविड की दूसरी लहर में ऑक्सिजन की कमी से लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी न जाने बच्चे अनाथ हो गए इस महामारी से । वैज्ञानिकों के अनुसार अभी कोविड की तीसरी लहर आने की संभावना है ,तीसरी लहर में ऑक्सिजन की कमी से किसी की जान न जाये इसके लिए हम तैयारियां कर रहे है।
उन्होंने कहाकि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी की प्रेरणा से जनसेवा के कार्य मे लगे है। कोविड के कारण प्रवासी मजदूरों की भी चिंता करते हुए मुफ्त अनाज, गरीब महिलाओं को 500 की आर्थिक मदद तथा रेहड़ी पटरी व्यवसाइयों को 1000 की सहायता राशि सीधे उनके खाते में देने का कार्य हुआ।
विधायक ने कहा कि घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मैंने गोद लिया है इसलिए जिम्मेदारी भी है कि घुघली तथा आस पास के क्षेत्र के लोगो के बेहतर सुविधा दिलवा सकू। इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने के लिए मैने प्रयास किया था जिसके कारण इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड के इलाज हेतु आज उपकरण दिया हु। यही नही निधि से 51 लाख की धनराशि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सिजन जेनसेट के लिए दिया जिसका कार्य प्रगति पर है
इसको भी देखें ,झमाझम बारिश से गिर गया गरीब का आशियाना, भटक रहे बच्चे
पिछले दिनों मैने कार्य का निरीक्षण भी किया था। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधीकारी डॉ ए के मिश्र, परियोजना निदेशक , विधायक प्रतिनिधि राधेश्याम गुप्त पप्पू, मण्डल अध्यक्ष रणधीर सिंह, पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश जॉयसवाल, राकेश अग्रहरी, वीरेंद्र लोहिया, सभासद शम्भू कन्नौजीया, आदित्य अग्रहरी, सुरेश जॉयसवाल, संजय जॉयसवाल, राकेश जॉयसवालआनंद तिवारी, अनिल यादव, अमृत जॉयसवाल, विजय गुप्ता, हरिओम, अंगद,मन्नू जॉयसवाल, प्रीतम जॉयसवाल, प्रिंस जॉयसवाल के अलावा तमाम भाजपा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कर्मी मौज़ूद रहे।