देश
ग्राम सभा कांध में शुरू हुआ सैनिटाइजेशन का कार्य

दैनिक महाराजगंज न्यूज &महाराजगंज पब्लिक न्यूज
महाराजगंज:कोविड 19 के चलते हुए ग्राम पंचायत कांध में सेनीटाइज का छिड़काव सुचारू रूप से बंदी के दौरान चालू हुआ आपको बताते चलें जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा कांध के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सूरज सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार वीक एट लॉकडाउन यानी बंदी के दौरान ग्राम प्रधान समाज सेवी सूरज सिंह ने कांध व,गांव के सभी मोहल्लों में घर घर जाकर सेनिटाइजेशन का छिडकाव कराया साथ गांव में सफाई पर काफी जोर दिया ग्राम सभा में सेनिटाइजर के साथ ही नालियों की साफ सफाई भी कराई गई इस मौके पर बहुत ही लोग मौजूद रहे ।
मनीष कुमार यादव
दैनिक महाराजगंज न्यूज़
रिपोर्टर चौक बाजार