देश
SCC रात्रिकालीन दुक्की क्रिकेट प्रतियोगिता में धरमपुर की टीम बनी विजेता।

भिटौली, महराजगंज। घुघुली क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी विशुनपुर टोला बेलहिया में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। बीती रात खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए रायल चैलेंजर्स धरमपुर व युवा क्लब गनेशपुर की टीम फाइनल में प्रवेश की। शानदार मुकाबले में धरमपुर की टीम ने गनेशपुर को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। श्रवण यादव को मैन आफ द सीरीज़ चुना गया। क्षेत्र के समाजसेवी हरिश्चंद्र चौहान ने विजेता टीम को पुरस्कृत व प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर , डॉक्टर अजहद सिददीकी , इरशाद,शाहिद खान,नूरआलाम नूरहसन, मोo तैवकिर, खुसबुद्दीन, भरत साहनी, दीपक साहनी, नूरलैन, आदि लोग मौजूद रहे।
दैनिक महराजगंज न्यूज
अमजद अली भिटौली