देखे किस जिले में किस पार्टी का रहा दबदबा,कौन बना जिला पंचायत अध्यक्ष

*महराजगंज*
जिला पंचायत अध्यक्ष में भाजपा ने फिर मारी बाजी
भाजपा को मिले 38 वोट
सपा को मिले 9 वोट
1995 से अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का कब्जा
हर बार की तरह इस बार भी जीत बीजेपी के हाथ।
*सिद्धार्थनगर* – जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, BJP की शीतल सिंह ने दर्ज की जीत, शीतल सिंह को मिले 40 वोट, सपा प्रत्याशी पूजा यादव को 5 वोट।
*बस्ती*- बस्ती में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की जीत, बीजेपी के संजय चौधरी ने जीत हासिल की, संजय ने 39 मत पाकर जीत की हासिल, सपा के वीरेंद्र चौधरी को मिले मजह 4 वोट, पहली बार अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा।
*कुशीनगर*
जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज हुई भाजपा
– 46 मत पाकर हासिल की जीत
– भाजपा की सावित्री जयसवाल बनी जिला पंचायत अध्यक्ष
– जीत हासिल करने पर झूमे भाजपाई
– सपा प्रत्याशी को मिले सिर्फ 15 वोट