जर्जर बिजली के पोल दे रहे हैं,बड़े हादसे को निमंत्रण

घुघली महराजगंज: नगर में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही दिख रही है नगर के हनुमानगढ़ी टैक्सी स्टैंड से लेकर मिल गेट,डीएवी कॉलेज मोड़,सुभाष चौक व ढोढिला चौराहे तक लगे कई बिजली के पोल जर्जर अवस्था में हैं। जो कि किसी बड़े हादसों का सबब बन रहे।
बिजली के पोल काफी सालों से मरम्मत के अभाव में जर्जर और बदहाल स्थिति में पहुंच चुके हैं।
नगर में बाजार होने के कारण काफी गाड़ियों तथा लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में जर्जर और सड़े हुए पोल की वजह से एक बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पोल की जर्जर हालत किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे है। इन पोलों को लेकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी कोई सुध नही लेते हैं और ना कोई कार्रवाई करते है
ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे अधिकारी भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दो वर्ष पहले मिल गेट के सामने एक साथ लगभग चार जर्जर बिजली के पोल अचानक सड़क पर गिर गए थे। ग़नीमत यह रही कि किसी को कोई जानमाल का नुकसान नही हुआ था। लेकिन बार बार शिकायत के बावजूद भी विद्युत विभाग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
बड़ा सवाल यह है कि, क्या जब तक कोई दुर्घटना का शिकार नही होगा तब तक विद्युत विभाग इसकी सुध नही लेगा? क्या जब किसी की जानमाल की हानी होगी तभी इन खम्भों को बदला जायेगा ?
इस संबंध में बिजली विभाग के एक्सियन हरिशंकर ने बताया कि उनके पास जर्जर पोल की जानकारी नहीं हैं। इस संबंध में जानकारी लेकर सोमवार-मंगलवार तक समस्या को दूर कराने का प्रयास किया जाएगा।