लखीमपुर खीरी
समाजसेवी डॉक्टर साजिया अल्वी ने बुजुर्गों व बिधवाओ को दिया ईद का तोहफा

जिला लखीमपुर खीरी
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को गाइडलाइन मैं रखते हुए पसगवाँ की समाजसेवी डॉक्टर साजिया अल्वी ने बुजुर्गों व विधवाओं को बांटे कपड़े व पैसे आपको बताते चलें की हर साल की तरह समाजसेवी डॉक्टर साजिया अल्वी त्योहारों पर कुछ ना कुछ गरीब जनता व बुजुर्ग लोगों को बांटती रहती हैं साथ ही में बच्चों को भी पैसे व कपड़े बांटे उनका धर्म और कर्म ही लोगों की सेवा करना है इस दौरान मौजूद रहे , डॉक्टर शाह आलम, डॉ शाजिया अल्वी की माताजी , मोहम्मद आरिफ आदि लोग भी मौजूद रहे|
मोहम्मद आरिफ
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़