
महराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लाक स्थित ग्राम सभा मिश्रौलिया में बृहस्पतिवार को सपा नेता अमित चौबे के नेतृत्व में बारिश से टूट चुकी सड़कों पर जलजमाव की स्थिति एवं कीचड़ हो जाने से राहगीरों को होने वाली परेशानियों को देखकर वर्तमान सरकार पर विरोध जताते हुए अपने कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क पर बने गड्ढों में भरे पानी में धान का बीज बोकर विरोध जताया
उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक नारा है प्रदेश में सारी सड़कें कागज में गड्ढा मुक्त हो चुकी है लेकिन जमीन पर कुछ और ही हकीकत हैं।
उन्होंने क्षेत्र के भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक ठेकेदार है और ठेकेदार के रूप जाने जाते हैं।यहां की सड़को का हाल दिखाते हुए बताया कि घुटने तक सड़क पर पानी भरा हुआ है। अभी पूरा बरसात बाकी है इसलिए हम लोगों ने सड़को पर धान बोया है।
उन्होने क्षेत्र के विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि फरेंदा विधान सभा में 100 किलोमीटर की सड़क बनवाने की बात करते हैं चार साल बीत गया तो यह मिश्रौलिया से लेहड़ा मंदिर जाने वाला सड़क मार्ग क्यों अछूता रह गया है। अब चुनाव आ रहा है क्षेत्र की जनता को इसका जवाब देना होगा।
उन्होने कहा कि यदि एक महिने के अंदर टूटी हुई सड़क का निर्माण नहीं होता है तो हम अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
जयप्रकाश वर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज न्यूज़