महराजगंज
बाइक व टेम्पू में हुई जोरदार टक्कर,एक कि हालत गंभीर

महराजगंज:-
थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा बाबू में शिकारपुर की तरफ से आ रहे एक टेम्पू UP53 ET4644 व महराजगंज से पिपरा बाबू अंसारी टोला निवासी सकरुद्दीन पुत्र सुद्दीन (26) वर्ष युवक अपने बाइक UP56AF0898 में घर जा रहा था कि टक्कर हो गई । जिसमे युवक को सर में काफी चोट लगी है। जिससे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंचे आस-पास के लोगो व राहगीरों कि मदद से युवक को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया व कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। मौके से टेम्पू चालक फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने युवक को जिला चिकित्सालय भेजने के बाद टेम्पू को अपने कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही करने में जुटी थी।