कुशीनगर के खड्डा तहसील से दैनिक महाराजगंज न्यूज़ के तहसील प्रभारी को किया गया निष्कासित
आप सभी सम्मानित पाठकों जनमानस दैनिक महाराजगंज न्यूज़ से जुड़े सभी सदस्यों को यह अवगत कराया जा रहा है कि कुशीनगर जिला के खड्डा तहसील के प्रभारी शिवम दुबे को उनके अमानवीय व्यवहार खबरों में रुचि ना रखने बार-बार मिल रही शिकायतों के कारण उन्हें दैनिक महाराजगंज न्यूज़ से निष्कासित किया जा चुका है अगर वह कहीं कंपनी का नाम आईडी या माइक का इस्तेमाल करते हैं किसी आपराधिक कार्य में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो उसकी जिम्मेदारी उनके स्वयं की होगी जिसका दैनिक महाराजगंज न्यूज़ से कोई वास्ता सरोकार नहीं होगा जल्द ही वहां कोई तहसील प्रभारी नियुक्त किया जाएगा इच्छुक व्यक्ति अपने संबंधित कंपनी के सदस्य पदाधिकारियों के माध्यम या सीधे आप संपादक जी से संपर्क कर सकते हैं
आज्ञा से -
अभिषेक त्रिपाठी संपादक दैनिक महाराजगंज न्यूज़/
महाराजगंज पब्लिक न्यूज़
मो० 9451307239