अपहरण के आरोपी लव जिहादी को चाइल्ड लाइन टीम ने पकड़ा, ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को किया सुपुर्द।

दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज :- एक तरफ पूरे देश में लवजेहाद का मामला तुल पकड़ा है उसकी आग ठूठीबारी को भी अपने आगोश में ले लिया। कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर कर ले जा रहे गांव के ही एक अल्पसंख्यक समुदाय के यूवक को चाइल्ड लाइन की टीम ने लड़की बरामद होने के बाद दबोच लिया । परिजनों के तहरीर पर तीन दिन बाद ठूठीबारी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
मिली जानकारी अनुसार ग्राम सभा ठूठीबारी के टोला सड़कहवा में दिनांक 3 जून को ही अपने घर में काम कर रही नाबालिक लड़की 13 वर्ष को उसके घर के ही सामने का एक अल्पसंख्यक समुदाय का युवक करीम पुत्र शमशुद्दीन अंसारी सुबह में उसे बहला फुसलाकर कर ले भाग गया। जिसको गोरखपुर में रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन के लोगों ने संदेह होने पर पूछताछ की जिसमें युवक की भूमिका संदिग्ध मिली। पूछताछ में उसने बताया की वह उसको लेकर अहमदाबाद जा रहा था। जिस पर चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली ठूठीबारी को अवगत कराया तो दूसरे दिन लड़की को लाकर पुलिस ने थाने से परिजनों को सुपुर्द कर दिया।और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।लेकिन पुलिस द्वारा 3 तारीख को ही लड़की के परिजनों ने अपहरण का तहरीर दे दी थी लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं की लेकिन जब 5 तारीख को परिजन थाने में पहुंचे तो पुलिस ने आरोपी युवक करीम पुत्र शमशुद्दीन अंसारी,करीम की मां और उसकी बहन सहजादी पुत्री शमशुद्दीन के विरुद्ध अपहरणकर्ता के साथ षडयंत्र के भादवी अपराध संख्या 64/21 की धारा 363 व 120 बी के तहत अभियोग दर्ज किया।परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया की अन्य आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजे।इस बाबत कोतवाली प्रभारी रामसहाय चौहान ने बताया कि आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में है शेष को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।