पुलिया ध्वस्त , दर्जनों गावों का आवागमन बाधित

दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज :-ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत गड़ौरा पुलिस सहायता के समीप पुलिया ध्वस्त हो जाने से दर्जनों गांवों का आवगमन बाधित है । एक तरफ तो भारी बारिश ने सभी को चिंतित कर रखा है तो वही गडौ़रा पुलिस बूथ के समीप ध्वस्त पुल व सड़क के किनारे अतिक्रमण ने राहगीरों का आवगमन बाधित हो गया है । ध्वस्त पुलिया का निर्माण कराने के लिए ग्रामीणों ने मांग किया है।
ऐसे में अभी तक पुलिया का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ जिसके वजह से लोग पगडण्डी के रास्ते से आने जाने के लिए मजबूर है । जबकि पुलिया ध्वस्त हो जाने के बाद उस पर मिट्टी डालकर काम चलाया जा रहा था। वह भी अब अगूंठा दिखाने को मजबूर है । वहीं दर्जनों गांव के ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में पुलिया के निर्माण न होने से लोगो के घरों में बाढ़ का पानी का जमाव हो जाएगा । परंतु इस साल लोगो की हालत और बत्तर हो गई है। ग्रामीणों ने ध्वस्त पुल निर्माण कराने के लिए मांग किया है। ताकि राहगीरों व ग्रामीणों को इन आवगमन के परेशानियो से निजात मिल सके ।