जिलाधिकारी ने कोरोना के लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

घुघली महराजगंज
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने जिले के घुघली ब्लॉक के ग्राम सभा घुघली बुजुर्ग मे पहुंचकर गाँव का भ्रमण किया तथा ग्रामीणों से रुबरु होते हुए कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया साथ ही किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार-प्रसार और अंधविश्वास से बचने की अपील भी की।
जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य लक्षण मिलते ही कोविड जांच कराएं इसमें डरने की आवश्यता नहीं है। कोविड नियमों का पालन करें। मौके पर उपस्थित आशाओं को निर्देश दिया कि सामान्य लक्षण वाले ग्रामीणों को चिन्हित कर सीएचसी या प्राथमिक स्वा केंद्र पर कोविड जाँच कराने में सहयोग करें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी कुंजबिहारी अग्रवाल,एसडीएम सांई तेजा सीलम,तहसीलदार नरेश चंद, सीएचसी प्रभारी अमित विक्रम सिंह, डा अंकिता भाटिया, डा राघवेंद्र मिश्र, डा वीरेंद्र, कानूनगो मदनगोपाल, रामलाल, एलटी अभय प्रताप सिंह वीर सेन सिंह – प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महराजगंज आदि उपस्थित रहे।