ज़िले की टीम ने नरायनपुर को किया सेनिटाइज ,मेडिकल कैम्प का होगा आयोजन

दैनिक महराजगंज न्यूज़
क्रासर-विगत दिनों में 10 लोगो हुई थी मौत ,जिलाधिकारी ने दिए आदेश!
महराजगंज। नौतनवां तहसील क्षेत्र के बरगदवा थाना के ग्रामसभा नरायनपुर में विगत दिनों में 10 लोगो की मौत के बाद गांव में मातम सा पसरा हुआ था। जिसको देखते हुए ग्रामसभा के निवासी और जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सर्वेश प्रताप गुप्ता ने जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार के निर्देश के बाद जिले की टीम ने आकर वाहन से गांव में सेनेटाइज और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया।
जानकारी के मुताबिक डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार के निर्देश के बाद एक मेडिकल टीम भी गठित की गई। जिसके द्वारा ग्रामसभा नरायनपुर में सोमवार को मेडीकल कैम्प का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। जिसमे कैम्प में सभी से पहुँचने की अपील की गई। कैम्प में नौतनवां ब्लाक के मुख्यचिकित्साधिकारी अमित गौतम ,ब्लाक की टीम ,एवं तहसील प्रशासन की मौजूदगी बताई गई हैं।
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार का कहना हैं कि निर्देश दिए गए हैं । गांव में ब्लीचिंग पाऊडर ,चुना तथा दवा का छिड़काव कराया जाएगा। कैम्प के माध्यम से सभी की जांच कर ,दवा दी जाएगी। एवं टीकाकरण भी किया जाएगा।