झोलाछाप डॉक्टर इस वक्त जनता के लिए भगवान से कम नहीं हैं

जिला लखीमपुर खीरी
निघासन खीरी। झोलाछाप डॉक्टर इस वक्त जनता के लिए भगवान से कम नहीं है आम जनता के लिए क्योंकि शहर में सारे बड़े बड़े डॉक्टर नदारद दर्द से कराह रही जनता चोट लगना मामूली पीड़ा आदि में लोगों को सहुलियत मिल रही है जबकि शहर के बडे नर्सिंग होम में ओपीडी चालू नहीं मिलेगी डॉक्टर नहीं मिलेंगे अंतिम रूप में यही झोलाछाप डॉक्टर ही हैं जो लोगों को राहत पहुंचा रहे हैं उनका मनोबल बढ़ रहा है वरना डॉक्टर को ना दिखाने के बाद एक मरीज के अंदर भय भी बना रहता है उससे कुछ हद तक जनता को सुकून मिल रहा है इनकी दुकानें तो सदैव चलती थी लेकिन इस वक्त यह संजीवनी बूटी से कम नहीं है इनका विरोध करना आम जनता की सहुलियत का विरोध करना है। वैसे यह झोला छाप डाक्टर पत्रकारों की कमाई का जरिया है इस समय अपनी दुश्मनी निकालने का समय नहीं है इस कोरोना संक्रमण में इनका मनोबल बढ़ाने की जरूरत है और भी मुद्दे हैं । जनता की समस्या है मुनाफाखोर जमाखोरों पर ख़बरें निकाल कर जनता की समस्याओं को जिम्मेदारो के सामने रखे
मोहम्मद आरिफ
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़