Bhojpuri
जय यादव व आम्रपाली दुबे की फ़िल्म”मेरे रंग में रंगने वाली”की डबिंग हुई सम्पन्न,जल्द होगा ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी फिल्म जगत की हाटकेक हेरोइन आम्रपाली दुबे और भोजपुरी फिल्म जगत के सबसे चहेते और व्यस्त हीरो जय यादव ने अपनी फिल्म “मेरे रंग में रंगने वाली” की डबिंग कम्पलीट की।
इसी के साथ इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्सन का काम भी कम्पलीट हो गया है । फिल्म के इ पी महेश उपाध्याय ने बताया कि फिल्म सेसंर के लिए चली गयी है और फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्द रिलीज़ किया जायेगा । फिल्म के डायरेक्टर प्रवीन गुडुरी ने कहा कि जय यादव और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री और ऐक्टिंग कमाल की है और हमे पूरा भरोसा है कि जनता को ये फिल्म बहुत पसंद आयेगी ।
इस फिल्म में जय यादव और आम्रपाली दुबे के अलावा मुख्य भूमिका में मुकेश जयसवाल,सोनिया मिश्रा,श्वेता वर्मा,बबलू खान, व राज प्रेमी हैं । फिल्म के निर्माता हैं बी बी जायसवाल ।