विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगो मे दिखा उत्साह भिन्न- भिन्न स्थानों पर किया गया वृक्षारोपण

आज विश्व पर्यावरण दिवस के महापर्व पर ग्रीनलैंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा नगर पालिका सिसवा बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण कर #ग्रीन_महोत्सव 2021 सिसवा बाजार का शानदार आगाज किया गया
इस अवसर पर ग्राम प्रतापपुर , रायपुर , ब्लॉक रोड , बैजनाथपुर ,चिरैयाकोट माता स्थान , बउरहवा बाबा स्थान घीवहां ,ग्रामसभा पकड़ी चौबे,
शीतलापुर ,बलियवा,बिहारी छपरा खड्डा ब्लाक , छितौना निचलौल ब्लॉक, मिठौरा आदि क्षेत्रों में 800 से ऊपर पौधे लगाए गए और पेड़ लगाएं ,पर्यावरण बचाएं, जीवन बचाएं का नारा जन-जन तक पहुंचाया गया
आज के इस महोत्सव में ग्रीनलैंड वेलफेयर सोसाइटी के सभी सम्मानित सदस्यों में श्री अमित श्रीवास्तव जी,श्री गिरिजेश सिंह राजपूत जी , श्री उमेश जायसवाल जी , श्री सत्येंद्र सलोना जी , श्री अरविंद विश्वकर्मा जी ,श्री कुंवर कश्यप जी ,श्री नवीन मद्धेशिया जी , श्री मणिकांत दुबे जी तथा नगर के सम्मानित प्रबुद्ध जनों में
सिसवा केन यूनियन के उपाध्यक्ष आदरणीय श्री चंद्रशेखर सिंह उर्फ लल्ले सिंह जी , श्री बच्चन लाल गौड़ जी, श्री जनार्दन यादव जी,श्री भोरीक यादव जी , श्री विनोद गिरी जी, UPDF से अमित अंजन एंड टीम,सिसवा तहसील बनाओ संघर्ष समिति से श्री संतोष मल्ल जी, श्री रोशन मद्धेशिया जी, श्रीराम शाही जी एंड टीम ,महाराजगंज बार-एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जितेंद्र बहादुर सिंह जी, एडवोकेट प्रशांत श्रीवास्तव जी,एडवोकेट उमाशंकर जायसवाल जी, एडवोकेट अमित सिंह जी, एडवोकेट अविनाश केसरी जी ,पूर्व सभासद श्री दयाशंकर सिंह जी, मंटू सिंह जी ,अंशु सिंह जी ,श्री विवेक चौरसिया जी ,श्री संदीप मल्ल जी ,श्री बृजेश शर्मा जी , श्री मनोज सागर जी , श्री नित्यानंद त्रिपाठी जी,श्री बिरंन जी ,श्री मनीष गौण जी , श्री पप्पू चौधरी जी , श्री हरिओम मिश्र जी , इत्यादि सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर
देवेश कुमार मिश्र