सोनौली पुलिस की कड़ी मेहनत लाई रंग घटना के 24 घंटे से पहले पांच आरोपियों की गिरफ्तारी एक फरार तलाश जारी

दैनिक महाराजगंज न्यूज़ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
सोनौली मैं शुक्रवार की रात जमीनी विवाद को लेकर हुए जहीरूद्दीन हत्याकांड में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इस हत्याकांड में पुलिस ने 6 लोगों को नामजद किया था अभी एक वांछित आरोपी अभी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा सोनौली के जुगौली गांव में जमीनी रंजिश को लेकर एक समुदाय के दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी की घटना हुई थी जिसमें तीन लोग निजामुद्दीन जहीरूद्दीन वह कमालुद्दीन मौके पर बुरी तरह से जख्मी हो गए थे तीनो भाई हैं जिसमें एक की मृत्यु हो गई और एक की स्थिति गंभीर है व तीसरा सामान्य जहरूदीन की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है साथ ही पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर आज जेल भी भेज दिया है क्षेत्राधिकारी नौतनवा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी थाना सनौली की अगुवाई में दिनांक 27/6/ 2021 को स्थानीय थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 99 / 2021 अंतर्गत धारा 147 148 149 307 302 34 323 324 504 506 भा०दं०वि० संबंधित अभियुक्त गण शमशुल हक उर्फ छोटकाने,परवेज ,खुशी हालउर्फ अतहर, फिरोज उर्फ झीनक, इरफान उर्फ लंगड़ पुत्र गढ़ मुर्तजा वार्ड नं 13 बिस्मिल नगर जुगौली थाना सनौली जनपद महाराजगंज को समय लगभग 10:30 बजे सेमरा तर चौराहा से जारा मोड़ के पास गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय चालान कर दिया
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम
1- दिनेश कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक सोनौली
2- उप निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह
3 – कांस्टेबल सुजीत कुमार सिंह
4- कांस्टेबल आशुतोष कुमार
5- महिला कांस्टेबल एकता वर्मा
6- महिला कांस्टेबल प्रमिला मौर्य
बरामदगी-
आता कत्ल एक आदत चाकू अभियुक्त परवेज के कब्जे से