गांव के प्रधान ही पोखरे पर किया है अवैध कब्जा बना चर्चा का विषय

जब गांव को चलाने वाला ही पोखरी पर अपने खुद स्वार्थ के लिए पोखरी पर कब्जा जमाए बैठा है गांव के आम आदमी का क्या हाल होगा।
पुरा मामला क्या है आप को बताते हैं
ऐसे ही एक मामला प्रकाश मे आया है जो गाँव के लोगों मे खलबली मची हुई है
महराजगंज जिले के निचलौल तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा औराटार के वर्तमान प्रधान रामऔतार ने ग्राम सभा की पोखरे को मिट्टी व कूड़ा करकट से भरते हुए अपने व्यक्तिगत उपयोग और स्वार्थ के लिए लगभग 10 वर्षों से कब्जा कर लिए हैं ग्राम सभा के लोगों के द्वारा इसका विरोध करने पर वर्तमान ग्राम प्रधान रामऔतार के द्वारा धमकी भरा संदेश दिया जाता है कि ग्राम सभा में बहुत सारी पोखरियो पर कब्जा कर मकान निर्माण लोगों ने कराया है एक पोखरी पर यदि वर्तमान ग्राम प्रधान के द्वारा कब्जा कर लिया गया है तो ग्राम वासियों को क्यों आपत्ति हो रही है ऐसा ही औराटार में शिव मंदिर के जमीन पर कुछ ग्राम वासियों के द्वारा जबरजस्ती अपना-अपना भवन निर्माण कराया गया है जिसके लिए ग्राम सभा के शिक्षित व प्रतिष्ठित ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त है कि ग्राम सभा के लिए उपयोगी भूमि पर ग्राम सभा के दबंगों के द्वारा गुंडागर्दी के बल पर ऐसे ही अवैध कब्जा चलता रहा तो ग्रामसभा के विकास का क्या होगा ? अब देखना यह है कि प्रशासन क्याा करती
जयप्रकाश वर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज न्यूज़