भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ने 24 घंटे बाद अधिकारियों के मान मनोबल से जल सत्याग्रह को किया समाप्त|

मैगलगंज खीरी
चपरतला स्थित बरनाला पोल्ट्री फार्म के द्वारा क्षेत्र में बढ़ रही मक्खियों के प्रकोप से दर्जनों गांव चपेट में हैं लोगों का खाना जीना दुश्वार हो गया है ग्रामीण मच्छरदानी लगाकर खाना बनाने व खाने को विवश हैं इस समस्या को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रदर्शन किया जा चुका है प्रांत प्रशासन के ढुलमुल रवैया ब पोल्ट्री फार्म के मालिक की तानाशाही के आगे ग्रामीणों की नहीं सुनी जाती है इस समस्या को लेकर दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने भाकियू अवध के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला के द्वारा किया जा रहा जल सत्याग्रह अधिकारियों ने सारी मांगों को मंजूर करते हुए कहा की जल सत्याग्रह को समापन कर दीजिए 1 महीने का दीया टारगेट की सारी मांगों को पूरी करेंगे इस दौरान समाजसेवी डॉ साजिया अल्वी डॉ अमिताभ तिवारी प्रदेश महासचिव मयंक सिंह चौहान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह हजारों की तादाद में किसान व नेतागण मौजूद रहे |
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़