महराजगंज
रोड के किनारे बालू से लदी ट्रक पल्टी बाल बाल बचे चालक व खलासी

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के खेमपीपरा गांव के दक्षिण बालू से लदी दस पहिया ट्रक जिसका नंम्बर यु पी 64 एच 36 70 है जो खेमपीपरा गांव के बगल में पलट गई है और उसका चालक व खलासी बाल बाल बच गये और उन्हें कोई खतरा नहीं है ट्क जाते समय रोड के किनारे जो सरकारी तार विछाने के लिए कुछ दिन पहले गढ्डा खोदा गया था उसी गड्ढे मे एक तरफ से धस जाने के कारण दसचक्का वाहन पलट गया है और पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है
ट्रक वाहक से पुछे जाने पर उन्होंने बताया कि हम दोनो लोग बाल बाल बच गये और हम लोगों पर कोई खतरा नहीं है
जयप्रकाश वर्मा
ब्लाक प्रभारी दैनिक महराजगंज/महराजगंज पब्लिक न्यूज़