
महराजगंज – घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा गोरधोवा में पंचायत चुनाव में 10 प्रत्याशीयो ने अपने भाग्य को आजमाया, सभी ने जनता के बीच अपने आप को सौ प्रतिशत कर्मठी जुझारू साबित किया,
लेकिन मतदाताओं को समझना सबके परे था, इक्का दुक्का को छोड़कर सभी को विश्वास था कि उनकी सीट निकल रही हैI
लेकिन गोरधोवा के मतदाताओं ने कुछ नया करने को ठानी और युवा पत्रकार शैलेंद्र कुमार दुबे को अपना नेता बनाते हुए ग्राम पंचायत का प्रधान बना दिया,
बताते चले कि शैलेंद्र कुमार दुबे दैनिक महराजगंज न्यूज के सदर तहसील प्रभारी भी है,