लखीमपुर खीरी
शहर से सटे सलेमपुर मैं नगर निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है|
जिला लखीमपुर खीरी
लखीमपुर शहर से सटे सलेमपुर में ऐरा रोड के किनारे जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है जिसके कारण सही से नाली पटाव नही किया जा रहा है मिटती पूरी रोड पे फैली हुई हैं वही सलेमपुर से कासीनगर जाने वाली पी डब्लू डी की पक्की रोड खोद दी गयी है जिस कारण राह गीर गिर कर चोटिल हो रहे है अब बात तो यह है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद रोड बनवाने की जिम्मेदारी किसकी होगी
मोहम्मद आरिफ
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़