एसएसबी जवानों से हुई नोकझोक में हुआ बवाल, एसपी प्रदीप गुप्ता मौके पर पहुंचे

क्रासर -भीड़ को तीतर बितर करने पहुंची कोतवाली पुलिस ने एसएसबी कैम्प के पास किया हल्का बल प्रयोग
-पांच युवक गम्भीररूप से हुए घायल, कार्रवाई की मांग को लेकर लोगो ने किया कोतवाली का घेराव
दैनिक महराजगंज न्यूज़
(महराजगंज)-: नेपाल भारत सीमा पर तैनात ठूठीबारी में एसएसबी जवानों से सीमा पार करने को लेकर ग्रामीणों से हुई कहासुनी को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एसएसबी जवानों ने कस्बे के से कई लोगों को बुरी तरह से मारा पीटा, जिसमे पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कस्बे के लोग उग्र हो गए ।और कोतवाली परिसर का घेराव कर सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को होली के मौके पर कस्बे के कुछ युवक पगडंडी रास्ते के सहारे सीमा उस पर जा रहे थे कि ड्यूटी पर तैनात एसएसबी जवानो ने उन्हें जाने से रोक दिया जिसके बाद दोनों तरफ से बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। मामले को बढ़ता देख एसएसबी जवानों ने उक्त युवक को कैम्प में बैठा लिया। जिसके बाद दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग इकठ्ठा होकर एसएसबी कैम्प के पास हंगामा करने लगे। सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। बताते चलें कि कस्बे के पांच युवक विशाल पुत्र प्रभुनाथ, बलराम पुत्र राजेन्द्र, संतोष पुत्र रामप्रीत, सुरेश वर्मा पुत्र दुर्गा, आशीष पुत्र जंगबहादुर को बहुत ही गंभीर चोटें आई। किसी का हाथ टूटने की संभावना तो किसी को गंभीर चोटें आई हैं। जिसकी वजह से घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोतवाली परिसर का घेराव कर पुलिस प्रशासन व एसएसबी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस और एसएसबी जवानों ने उन्हें बेवजह मारा पीटा। मौके पर पहुंचे निचलौल क्षेत्राधिकारी डी. के. उपाध्याय ने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर कर मामले को शांत कराया तथा कार्यवाई का आश्वासन दिया।
और उक्त सभी घायल युवकों को कोतवाली के गाड़ी से जिला अस्पताल महराजगंज इलाज हेतु भेज दिया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष संजय दुबे, निचलौल एसएचओ सुनील राय, बरगदवा थानाध्यक्ष अजित कुमार, एसओ चौक, चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर विजय द्विवेदी समेत भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात रही।