लखीमपुर खीरी
नगर पंचायत बरबर के मोहल्ला शास्त्री नगर में जलभराव हो रहा था

जिला लखीमपुर खीरी
खबर का हुआ असर नगर पंचायत बरबर अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज ने खबर को संज्ञान में लिया आपको
बताते चले की
नगर पंचायत बरवर के मोहल्ला शास्त्री नगर में मिठौआं कुआं पर लगा हुआ नल जिस के समीप जलभराव हो रहा था अधिशासी अधिकारी ने सफाई कर्मियों को भेजकर वहां पर नालियों की साफ सफाई कराई यह कार्य कंप्यूटर ऑपरेटर शोभित गुप्ता की देखरेख में हुआ
मोहम्मद आरिफ
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़