ठूठीबारी मुख्य मार्ग के नौनिया से तुरकहिया होकर चटिया को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज:-महाराजगंज जिले के विकास खंड
निचलौल अंतर्गत
निचलौल-ठूठीबारी मुख्य मार्ग के नौनिया से तुरकहिया होकर चटिया को जोडऩे वाला सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस पर से गिट्टिया गायब हो गई है और उसके नीचे का खड़ंजा दिखाई दे रहा है।
बताते चलें कि 2007-08 में पूर्व क्षेत्रीय विधायक अवनिंद्र नाथ द्विवेदी ने अपने गांव तुरकहिया को मुख्य मार्ग से जोडऩे के लिए 2.5 किमी की सडक़ अंबेडकर ग्राम में चयनित कराया था जिसके निमित इस सडक़ का निर्माण हुआ था, जो तुरकहिया गांव के बाहर बड़ी पुलिया तक हुआ। लेकिन पूर्व विधायक के प्रयास से तुरकहिया बड़ी पुलिया से चटिया तक लगभग 500 मीटर सडक़ और बन गई। लेकिन इस सडक़ की वर्तमान स्थिति अगर आप चलेंगे तो बताना नही पड़ेगा एक बार जाएंगे तो दुबारा जाने की नही सोचेंगे।
इस सडक़ से दर्जनों गांव का संपर्क ठूठीबारी बाजार से जुड़ा है। इस रास्ते का प्रयोग चटिया, लालपुर, लक्ष्मीपुर खुर्द, शीतलापुर, रेंगहिया, इटहिया व नेपाल के भुजहवा, मुजरहिया, बरगदवा, बर्दघात, सोमनी, सुरजपुरवा व त्रिवेणी धाम तक के लोग करते हैं। तुरकहिआ निवासी राजू दुबे, हरिनरायन शर्मा, प्रदीप जायसवाल, गोविंद, उपेंद्र, भोला, दिवाकर ने बताया कि लगभग 5 वर्ष पूर्व 2.5 किमी सडक़ की रिपेयरिंग पीडब्ल्यूडी द्वारा तुरकहिया तक कराया गया था जो पूरी तरह फिर से क्षतिग्रस्त हो गया और तुरकहिया के बाद चटिया को जोडऩे वाली लगभग 500 मीटर सडक़ पर कभी काम ही नहीं हुआ। सडक़ की सभी गिट्टीया उखड़ गई। जगह जगह गड्ढे हो गए और जिस खड़ंजे पर सडक़ बनी थी अब वो ऊपर हो गया है।चटिया निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लालजी यादव, पूर्व प्रधान चिनकु गुप्ता, पूर्व प्रधान प्रीति रानीए ब्रह्मा प्रसाद, मो सफी, प्रदीप यादव, सन्तोष जायसवाल आदि ने बताया कि यह सडक़ हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिसका अस्तिव अब खत्म हो रहा है। हमारा मुख्य बाजार ठूठीबारी है जहा जाने के लिए हम मात्र 5 किमी में पहुंच जाते वही हमको कडज़ा हो कर वही दूरी 10 किमी हो जाती है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन से इस सडक़ का उच्चीकरण कर निर्माण जल्द कराने की मांग की है।