पैतृक संपत्ति का फर्जी वरासत कराने के लिए चार भाइयों को मृत दिखाकर जारी कराया परिवार रजिस्टर की नकल

दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
महाराजगंज नौतनवा तहसील में फर्जी वरासत के मामले के बाद अब महाराजगंज सदर तहसील का मामला आपको बता दें कि नौतनवा में फर्जी वरासत के मामले में बड़ी कार्रवाई देख राजस्व महकमा चौकस हो गया है नौतनवा तहसील की घटना से सबक लेते हुए सदर तहसील में वरासत के लिए जमा किए गए परिवार रजिस्टर की नकल समेत अन्य दस्तावेजों की गहनता से जांच हुई तो इस दौरान जो सच्चाई सामने आई वह बेहद चौका देने वाली है सच्चाई उजागर होते ही सदर तहसील से लगाएं नगर पालिका परिषद महाराजगंज के कार्यालय में हड़कंप मच गया पैतृक संपत्ति का वरासत अपने नाम कराने के लिए धनेवा का एक व्यक्ति अपने चार भाइयों को मृत दिखाकर परिवार रजिस्टर की नकल जारी करा ली मामले की सच्चाई सामने आने के बाद परिवार रजिस्टर की नकल जारी करने वाला नगर पालिका कर्मचारी सकते में आ गया कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर परिवार रजिस्टर की नकल जारी कराने वाले शख्स के खिलाफ कोतवाली में शनिवार को तहरीर दे दिया पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
यह मामला फर्जी बारासत प्रकरण नौतनवा में सस्पेंड लेखपाल के गांव का है
फर्जी वरासत की कोशिश का यह मामला उसी लेखपाल के गांव का है जिसे उप जिलाधिकारी नौतनवा ने सस्पेंड कर दिया है नगर पालिका परिषद महाराजगंज के लिपिक मोहम्मद निसार खान कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में बताया है की वह जन्म मृत्यु एवं परिवार रजिस्टर के नकल का कार्य देखता है नगर पालिका सीमा में शामिल हुई धनेवा धनेइ गांव निवासी जियाउल पुत्र साबिर न्यूज़ 17 मई 2021 को कूट रचित शपथ पत्र व नोटरी बयान हल्की देकर परिवार रजिस्टर का नकल मांगा था दस्तावेजों के मुताबिक परिवार रजिस्टर की नकल जारी कर दी गई है फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद जारी किया गया परिवार रजिस्टर की नकल को वापस ले लिया गया है लिपिक ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी को खतरे में डालने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है