करमहा नहर की पटरी पर हुआ दर्दनाक हादसा

महाराजगंज जनपद के करमहा बाबू से संपर्क नहर कि पटरी पर एक भीषण एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक लगभग 62 वर्ष वृद्ध की दबकर मौत हो गई आपको बता दें कि मृतक रामबदन सन ऑफ मुन्नर लक्ष्मी पुर एकडंगा का रहने वाला है सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि वह महाराजगंज की तरफ से साइकिल पर पीछे बोरे मे सामान लादा हुया है और वह अपने घर के तरफ जा रहा था.वह अनियंत्रित होकर रामपुर महुअवां के तरफ से आ रही टेक्टर टाली के पिछले हिस्से के पहिये के नीचे दब गया .और उसका दर्दनाक हादसा हो गया मृतक के परिजन मौके पर अनीश कुमार तथा राहगीरों एवं ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे हुए थे बताया जा रहा है कि जिस ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट हुआ वह रजवल का है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और ट्रैक्टर ड्राइवर को भी पुलिस कस्टडी में भी ले लिया गया है