महराजगंज

मां की डांट व गाली से परेशान ,खुदकुशी करने जा रही थी बेटी

थाना कोठीभार अंतर्गत ग्रामसभा गेरमा के रहने वाली एक बेटी निकल पड़ी थी खुदकुशी के लिए

थाना कोठीभार के अंतर्गत ग्रामसभा गेरमा गांव की रहने वाली लड़की गुंजा सुसाइड के लिए घर से निकल गई थी आप को बताते चले कि जब गुंजा पुत्री हरिश्चन्द्र गौतम से पूछा गया तो बताई की कुछ साल पहले 22 मई 2018 को महराजगंज के बैकुंठपुर गांव में मेरी शादी हुई थी पर शादी के कुछ साल बाद ही तलाक हो गया। जिसका मुकदमा अभी भी चल रहा है। पापा हरिश्चन्द्र अपने दो बेटों के साथ चंडीगढ़ में कमाते है
तलाक़ होने के बाद मैं अपने मम्मी पापा के यहां रहने लगी मम्मी मुझे अपनी बेटी ही मानती थी ख्याल भी रखती थी पर जब दोनों भाई व पापा का फोन चंडीगढ़ से आता है और मम्मी बात करती है तो अचानक उसका मुंड चेंज हो जाता है और मुझे भद्दी भद्दी गालियां देने और मारने लगती है। मैं परेशान हो गयी थी ऐसे रोज़- रोज़ के व्यवहार करने से बेहतर है कि कही जा कर मर जाती इस लिए आज खुदकुशी करने जा रही थी। जब यह बात बिजापार स्थित एक चाय की दुकान वाले व्यक्ति को पता चला तो उसने लड़की को दुकान पर ही बैठा लिया फिर कोठीभार पुलिस को फोन कर पुलिस के सपुर्द कर दिया। अब देखना है की इस मामले को लेकर पुलिस क्या करती है ।

दैनिक महराजगंज न्यूज़ / महराजगंज पब्लिक न्यूज़

Javed akhtar

State head Uttar Pradesh 9450167973

Related Articles

Back to top button