चोरी की 1 मोटरसाइकिल व सोलर की बैटरी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
पुलिस अधीक्षक महाराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार क्षेत्राधिकारी नौतनवा के नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक शाह मोहम्मद की अगुवाई में दिनांक 4/7/ 2021 को उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार मय हमराह हेड कांस्टेबल अविनाश मणि त्रिपाठी वह कांस्टेबल इंद्रजीत शर्मा तथा चौकी प्रभारी भगवानपुर सोनौली के उप निरीक्षक प्रशांत कुमार पाठक मैं हमराह कांस्टेबल रमेश गुप्ता के संयुक्त टीम द्वारा नेपाल बॉर्डर के समीप ग्राम शिवरात्रि टोला परसा से एक आदत हीरो हौंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल व एक अदद सोलर बैटरी के साथ 2 नफर अभियुक्त राजू प्रसाद यादव पुत्र सुरेश यादव मुलायम यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी ग्राम बेलभार टोला मनिकौरा थाना परसा मलिक जनपद महाराजगंज जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 81/21 धारा 41/ 411/ 413 /468 /471 भादवी पंजीकृत कर अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया
बरामदगी का विवरण
1-एक अदद मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो नंबर यूपी 56 एक्स 0 772
2- एक अदद सोलर बैटरी
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उपनिरीक्षक प्रिंस कुमार चौकी प्रभारी सेवतरी थाना परसा मलिक
2- हेड कांस्टेबल अविनाश मणि त्रिपाठी चौकी सेवतरी
3- कांस्टेबल इंद्रजीत वर्मा चौकी सेवतरी
4- उप निरीक्षक प्रशांत कुमार पाठक चौकी प्रभारी भगवानपुर थाना सोनौली
5- कांस्टेबल रमेश गुप्ता चौकी भगवानपुर थाना सोनौली