महराजगंज

20.500 किलोग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना श्यामदेउरवां पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे दो अभियुक्त उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब दोनो अभियुक्तगण नेपाल के बरघाट से चरस वजन 20.500 किलोग्राम लेकर मोटरसाईकिल से जनपद औरैया जा रहे थे । बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये है । उक्त अभियुक्तगणों को अपराध का बोध कराते हुए हिरासत में लेकर थाना श्यामदेउरवां में उनके विरुद्ध उचित अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही श्यामदेउरवा पुलिस ने किया

YouTube player

वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की हीरो पैसन प्रो बाईक न0 UP 56 AF 7087 से दो व्यक्ति महराजगंज से गोरखपुर की तरफ जाते दिखे जिन्हे रोकने की कोशिश की गयी तो गाड़ी की गति तेज कर भागने का प्रयास किये जिससे संदेह होने पर पुलिस बल द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया । बाईक चला रहे व्यक्ति ने अपने कंधे में एक काला बैग लटकाया हुआ था तथा पीछे बैठे व्यक्ति नें एक थैले में कुछ पकड़ रखा था । दोनो व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर बाईक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम बेचू पुत्र राजकुमार ग्राम रामपुरवा थाना कोठीभार जनपद महराजगंज तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संजीव कुमार पुत्र रामललित नि- ग्राम गौरा निपनिया थाना कोठीभार जनपद महराजगंज बताया । दोनो व्यक्तियो के पास से 9 किलोग्राम चरस तथा संजीव के पास से 11.500 किलोग्राम चरस बरामद हुआ । उपरोक्त पदार्थ के बारे मे कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणो के द्वारा बताया गया कि हम इसको नेपाल के बरघाट से सस्ते दामों पर खरीदकर कानपुर, दिल्ली व उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में ले जाकर महंगे दामों पर बेचते है। इनके पास 1930 रु0 नगद व दो एटीएम व तीन अदद मोबाईल, एक आधार कार्ड, एक निर्वाचन कार्ड व एक पैन कार्ड बरामद हुआ ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता
उप निरिक्षक मनोज कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम
हेड कांस्टेबल विद्या सागर
हेड कांस्टेबल रामभरोस यादव
हेड कांस्टेबल धनन्जय सिंह ,हेड कांस्टेबल अजय कुमार यादव
कांस्टेबल शैलेन्द्र त्रिपाठी
,विपेन्द्र मल्ल
हेड कांस्टेबल विनीत कुमार
उप निरीक्षक अनघ कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल
हेड कांस्टेबल संजय सिंह
कांस्टेबल सूरज गुप्ता रहे।

महराजगंज से जिला प्रभारी अंशुमान द्विवेदी की खास रिपोर्ट

जयप्रकाश वर्मा

प्रदेश प्रभारी-उत्तर प्रदेश 9415783188

Related Articles

Back to top button