लखीमपुर खीरी
शंकरपुर चौराहे के निकट अचानक गाड़ी स्लीप होने से दो लोग घायल |

लखीमपुर खीरी
मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर शंकरपुर चौराहे के निकट अचानक गाड़ी स्लिप होने से दो लोग घायल स्थानीय लोगों द्वारा सूचना प्राप्त हुई तत्काल जानकी एंबुलेंस को स्वयं ले जाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जिसमें एक युवक की हालत बेहद नाजुक हेड इंजरी होने के कारण वश उठाने में खून से कपड़े पूरे लतपत गाड़ी हुई खून से लाल डॉक्टर ने गंभीर देखकर तत्काल किया रेफर
मोहम्मद आरिफ
जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी
दैनिक महाराजगंज न्यूज़