
दैनिक महाराजगंज न्यूज़/ महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन
महाराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत मुडली चौकी पर तैनात दो पुलिसकर्मियो पर जंगल से बेसकीमती लकड़िया गायब करने का आरोप था जिसको अधिकारियो ने संज्ञान में लेते हुए बुधवार को दोनों पुलिसकर्मियो का तबादला कर दिया।पूरी जानकारी के लिए बता दे बीते दिनों मुडली निवासी समाजसेवी संतोष चौबे द्वारा आलाधिकारियों से लिखित शिकायत पत्र देकर मुडली चौकी पर तैनात दीवान श्याम नारायण यादव एवं हरेंद्र यादव के ऊपर जंगल से कीमती लकड़ी गायब कराकर अपने निजी इस्तेमाल व बेच देने का आरोप लगाया था और उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई थी जिसको गंभीरता से लेते हुए बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेन्दा सुनील दत्त दुबे ने दोनों पुलिसकर्मियो को उक्त चौकी से हटाकर बहादुरी बीट पर भेज दिया।